महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग आंगन बड़ी कार्यकर्ताओ ने एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया ।
Uncategorized

महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग आंगन बड़ी कार्यकर्ताओ ने एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया ।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग आंगन बड़ी कार्यकर्ताओ ने एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया ।

लोगो से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देख रेख करने की अपील किया ।

दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी….

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोटनी में एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना ऑफिस दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित जल शक्ती से नारी शक्ति आभियान व एक पेड़ मां *के नाम आभियान में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी शामिल होकर वृक्ष रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।* साथ ही 6 माह के बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार में खीर खिलाकर बच्चो का मुंह जुठारा गया बच्चो का 6 माह हो जाने के बाद दूध के साथ अतरिक्त पोषक आहार खिलाना चालू किया जाता हैं साथ ही आंगन बाड़ी के बच्चों को पानी बाटल, चाकलेट गिफ्ट प्रदान कर आंगन बाड़ी आने को प्रेरित किया ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी ने बताया कि

वन विभाग द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, जिसकी सार्थक शुरुआत हो गई हैं । पूरे प्रदेश में इस अभियान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।इस आभियान के तहत प्रत्येक गावों में वृक्ष रोपण कार्य किया जाएगा।

लोगों से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की गई। इस दौरान बच्चों, गर्भवती महिलाओं व आगंगन बड़ी कार्यकर्ताओ व जनऔ प्रतिनिधी ने पौधा लगाकर लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया। और उसको एक विशाल वृक्ष परिवर्ती करने का संकल्प लिया।

साथ ही इस आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।क्ष्ोऔ

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज़िला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू जी, ज़िला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर जी, जनपद सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर जी ।

अंजोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, महामंत्री पुराण देशमुख जी, युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष लिलेश्वर देशमुख जी, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा जी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा झा जी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर ममता साहू जी, शशि राय दास जी, सरपंच मनोज साहू जी, उपसरपंच मनोज निषाद जी, पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन जी, पूर्व सरपंच दिव्या साहू जी, ओम सिंग जी, दिलीप साहू जी, अरूण कुमार साहू जी, दुष्यंत मिश्रा जी, दुष्यंत कुमार यादव जी, डॉ एस के सिद्धार्थ जी आदि संग बड़ी संख्या में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?