शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में किया वृक्षा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश*     विधायक श्री ललित चंद्राकर…
Uncategorized

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में किया वृक्षा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश*   विधायक श्री ललित चंद्राकर…

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में किया वृक्षा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश*

 

विधायक श्री ललित चंद्राकर…

 

 

दुर्ग//दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम अण्डा में महान क्रांतिकारी सुखदेव राज जी की पुण्यतिथि पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोसेवड़ा जी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डा में *”एक पेड़ मां के नाम”* अभियान के तहत शाला परिसर में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया एवं सभी से एक–एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया।

*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी ने कहा* एक पेड़ मां के नाम

वन हमारी धरती के फेफड़े है जो हवा को शुद्ध करते हैं और हमारे लोगो को नई ताकत देते हैं

*वृक्ष लगाएं जीवन बचाए*

मै सभी से आग्रह करता हूं की अपने अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण कर उसको एक वृक्ष बनते तक सेवा करे और पुण्य का भागीदारी बने।

 

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से* साहित्य कार व कवि गुलवीर सिंह भाटिया जी, सरपंच उमादेवी चंद्राकर जी, भारतीय पेंशनर महासंघ अध्यक्ष बी के वर्मा जी, बी के शर्मा जी, के के साहू जी, सी.एल वर्मा जी, अजीत चंद्राकर जी, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर जी, महामंत्री पुकेश चंद्राकर जी, पानी पंचायत अध्यक्ष तिलक चंद्राकर जी, विधायक प्रतिनिधी फेंकू चंद्राकर जी, विधायक प्रतिनिधि बलदाऊ चौहान जी, यशवंत देवांगन जी, लोकेश देवांगन जी, डी. पी. चंद्राकर जी, हेमेंद्र चंद्राकर जी आदि संग बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं व शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?