गैंगस्टर विनोद बिहारी के सिपाही राजीव रंजन के विरुद्ध अवैध वसूली के कई मामले ।
सिपाही राजीव रंजन द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।
प्रार्थियों ने कई बार आईजी से लेकर एसपी तक शिकायत दर्ज करा चुके है
दुर्ग जिलों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो चुका है,दुर्ग जिले में लगातार अवैध वसूली मारपीट जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, दुर्ग जिले के एक नामी गैंगस्टर विनोद बिहारी जो कि अवैध वसूली गुंडागर्दी में कई बार नाम दर्ज हो चुका है उसके भतीजे विनोद बिहारी जो की बैच नंबर–1118 है,, उसके द्वारा आम नागरिकों से दरार धाम का कर अवैध वसूली किया जा रहा है इसकी अवैध वसूली से परेशान होकर पीड़ितों ने आज पत्रकार वार्ता रख अपनी पीड़ा व्यक्त की और बताया कि पिछले दिनों 19 अगस्त को रात 9:00 बजे के आसपास सिपाही राजीव रंजन के द्वारा मालवीय नगर निवासी संजय सिंह से ₹5000 मांग की गई जब उसने देने से इनकार किया तो उसे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी गई,,, इस अवैध वसूली के कार्य में राजीव रंजन के साथ उसका भाई संजीव रंजन भी शामिल है,,,संजय सिंह की पत्नी सोमा सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राजीव रंजन द्वारा उनके पति को जबरदस्ती झूठे केस में फसाया जा रहा है इसलिए उन्होंने आज पत्रकार वार्ता लेकर निवेदन किया है कि राजीव रंजन तथा संजीव रंजन सिंह के खिलाफ अवैध वसूली के मामले दर्ज की जाए ।