नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।*  * थाना मोहन नगर क्षेत्र से नशीली सीरप एवं गोलीयों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।
Durg

नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।* * थाना मोहन नगर क्षेत्र से नशीली सीरप एवं गोलीयों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।

 

* नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।*

* थाना मोहन नगर क्षेत्र से नशीली सीरप एवं गोलीयों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।*

* आरोपियों के कब्जे से नशीली सीरप एवं टेबलेट कीमती 15636 रूपये जप्त।*

* ।ण्छण्ज्ण्थ्ण्, एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही।*

 

जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.़से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, तथा कार्यवाही हेतु ए.एन.टी.एफ. टीम गठित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), ए.एन.टी.एफ. हेड अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री अजय सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव एसीसीयू एवं थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, निवासी खुर्सीपार जो स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नितेश सिंह को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सीरप CODEINE PHOSPHATE CHLORPHENIRAMINE MALEAT AND SODIUM CITRATE COUGH LINCTUS CHOCO कुल 23 नग बॉटल कीमती 4048 रूपये मिला जिसे कब्ज पुलिस लिया गया एवं नितेश सिंह से जप्त नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदना बताया आरोपी नितेश के बताये जाने पर टीम द्वारा मौके पर औषधी निरीक्षक दुर्गेश्वारी साहू को बुलाया गया जिनकी उपस्थिति में भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही पर प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टेबलेट WYKAREX-CD CODEINE PHOSPHATE CHLORPHENIRAMINE MALEAT AND SODIUM CITRATE COUGH LINCTU सीरप कुल 13 नग बॉटल कीमती 2275 रूपये, ONEREX CODEINE PHOSPHATE AND TRIPRODIDINE HYDROCHLORIDE SYRUP सीरप कुल 20 नग बॉटल कीमती 3900 रूपये, ALPRAZOLAM TABLETS IP 0-5 MG कुल 30 नग टेबलेट कीमती 73 रूपये, SPAS PROX CAPSULES टेबलेट कुल 68 नग कीमती 612 रूपये, ETIZOLAM TABLETS IP 0-5 MG टेबलेट कुल 30 नग एवं CONTRAMAL SR -100 टेबलेट कुल 20 नग कीमती 678 रूपये एवं बिक्री रकम 4050 रूपये जुमला कीमती 15636 रूपय को देवा भगत फार्मेसी के संचालक अजय देवांगन से जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है एवं आरोपी के फार्मेसी लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

 

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक भावेश पटेल, अजय गहलोत, राकेश अन्ना, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती एवं मोहन नगर से सउनि मोतीलाल महिलवार, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. भूपेन्द्र सिंह, क्रांती शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही एवं औषधी निरीक्षक जागेश्वरी साहू की विशेष भूमिका रही।

 

आरोपी:-

1. नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, उम्र 26 साल, साकिन खुर्सीपार जोन 2, एबीडी स्ट्रीट, सेक्टर 11 भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. अजय देवांगन पिता प्रदीप देवांगन, उम्र 30 साल, साकिन जागृति चौक, शंकर नगर, दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?