सुंदर विहार फेस 1 भिलाई कुरुद में मोबाइल टावर का विरोध अगर मोबाइल टावर का कार्य नहीं रुका तो कॉलोनी वासी करेंगे शांतिपूर्ण विरोध ।
सुंदर विहार फेस 1 भिलाई कुरुद में मोबाइल टावर का विरोध
अगर मोबाइल टावर का कार्य नहीं रुका तो कॉलोनी वासी करेंगे शांतिपूर्ण विरोध ।
एंकर,,, भिलाई कुरूद सुंदर विहार फेस वन में लगाए जा रहे हैं एयरटेल मोबाइल टावर का विरोध कॉलोनी वासियों द्वारा किया जा रहा है,,, टावर लगाए जाने की सूचना प्राप्त होने के पश्चात 19 फरवरी से लगातार कॉलोनी वासियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है इस संबंध में वैशाली नगर विधायक रिकेस सेन से संपर्क करने की पश्चात उन्होंने टावर पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर आयुक्त को पत्र जारी किया,, इसके पश्चात भी टावर के कार्य पर रोक नहीं लगी,, इसी संबंध में आज सुंदर विहार कॉलोनी वासियों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया और जल्द से जल्द लगाए जा रहे टावर को रोकने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही टावर का कार्य नहीं रुका तो उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा।।