फूहड़ शोरगुल और मयखानों की बजाय ईश्वर और वरिष्ठों का आशिर्वाद ले करें 2025 का स्वागत – विधायक रिकेश सेन ।
Durg Supela वैशाली नगर

फूहड़ शोरगुल और मयखानों की बजाय ईश्वर और वरिष्ठों का आशिर्वाद ले करें 2025 का स्वागत – विधायक रिकेश सेन ।

*फूहड़ शोरगुल और मयखानों की बजाय ईश्वर और वरिष्ठों का आशिर्वाद ले करें 2025 का स्वागत – विधायक रिकेश सेन ।

 

*कानून व्यवस्था में बनें सहयोगी, अनावश्यक विवाद से बचें ।

 

*असामाजिक तत्व नशे और अपराध से बना लें दूरी, घटना हुई तो चलेगा बुलडोजर ।

 

*व्यापारी बंधु समय पर बंद करें प्रतिष्ठान, अनावश्यक भीड़ न हो, रखें ध्यान ।

 

भिलाई नगर, 31 दिसंबर। वैशाली नगर विधानसभा निवासियों से विधायक रिकेश सेन ने आज रात्रि नव वर्ष का स्वागत शालीनतापूर्वक करने की अपील की है। श्री सेन ने कहा कि हम सभी को ध्यान रखना होगा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सहयोग करते हुए किसी भी अप्रिय घटना को न होने दें। नव वर्ष के स्वागत में बिना मदहोश हुए, बगैर नशे के सुचिता पूर्वक वर्ष 2025 में प्रवेश करें।

 

उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नववर्ष आगमन पर हो हल्ला, अनावश्यक विवाद और मयखानों का रूख करने की बजाय ईश्वर के द्वार पहुंच कर नववर्ष सभी के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए खुशहाली लेकर आए ऐसी कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना अवश्य करें क्योंकि मयखानों की मदहोशी और फूहड़ शोरगुल से कहीं अधिक आपके जीवन में ईश्वर और अपने वरिष्ठों का आशिर्वाद नये वर्ष की शुभ बेला पर आपके लिए सार्थक होगा ।

 

श्री सेन ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी दी है कि वैशाली नगर विधानसभा में वे अनावश्यक विवाद या कानून व्यवस्था बिगाड़ने जैसा कोई कृत्य न करें क्योंकि मारपीट, नशे में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होने के साथ ही अगले दिन ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर भी चलेगा।

 

श्री सेन ने 31 दिसंबर की रात समय अनुसार सभी व्यावसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने अनुरोध किया है। उन्होंने व्यावसायिक बंधुओं से कहा कि नव वर्ष पर अपने प्रतिष्ठान के समक्ष समुचित पार्किंग पर भी ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को अवश्य सूचना दें, साथ ही समय पर प्रतिष्ठान बंद करें ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?