व्यापारियों को आम बजट सरल तरीके से समझने और बजट की बारीकियों को टेक्नीशियन टीम द्वारा विस्तृत रूप से समझाने के लिए लाइव बजट शो का आयोजन पहली बार किया गया।
व्यापारियों को आम बजट सरल तरीके से समझने और बजट की बारीकियों को टेक्नीशियन टीम द्वारा विस्तृत रूप से समझाने के लिए लाइव बजट शो का आयोजन पहली बार किया गया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई का अभिनव प्रयास पहली बार आयोजित किया गया।
इस बजट शो में जवाहर मार्केट ,लिंक रोड,नंदिनी रोड,फल मंडी के ब्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चेम्बर प्रदेस महामंत्री श्री अजय भसीन ,भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्रा व जवाहर मार्केट अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा की विशेष उपस्थिति में सभी व्यापारियों ने इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
बजट शो में वित्त मंत्री सीतारमन जी द्वारा प्रस्तुत बजट संतुलित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजय भसीन ने बताया कि आज इस बजट को हम व्यापारिक सम्मान के बजट के रूप में देख रहे है।इस बजट में मिडिल क्लास के व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।
आयकर में छूट का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य है।MSME मव व्यापारी वर्ग का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार की योजना का हम सम्मान करते है।इससे व्यापारियों का अपग्रेडेशन होगा, लघु उद्यमी मध्यम उद्योग की ओर बढ़ने की इच्छा रखेंगे और मध्यम उद्यमी बड़े उद्योग लगाने की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे।
MSME में ऋण की लिमिट बढ़ाने का लाभ उद्योग में नया आयाम स्थापित करने के लिए काफी है।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट बेहद संतुलित मध्यम वर्ग ,व्यापारी,उद्योग व किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया है।नए बजट से मार्किट में नगदी आएगी कैश फ्लो बढ़ेगा।
किसान कार्ड की लिमिट बढ़ाने से किसान अपने को अत्याधुनिक उपकर्णो का लाभ ले पाएंगे।इंस्टंट लोन का प्रस्ताव पहली बार पेश किया गया जो स्वागत योग्य है।सम्पूर्ण रूप से यह बजट मिडिल क्लास के लिए बेहद अच्छा बजट है।ओद्योगिक ग्रोथ बढ़ेगी।
जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने चेम्बर के इस प्रयास की सराहना की।
इस बजट को सी ए राहुल बत्रा व टेक्निकल टीम ने विस्तृत रूप से बजट की जानकारी व्यापारियों को दी।
मुख्य रूप से अखराज ओस्तवाल,भूषण अदलखा,शिवराज शर्मा,नरेश छाबड़ा,सरोजनी पाणिग्रही,सुमन कनोजे,चिन्ना राव,प्रेम रतन गहलोत,मनोज मखीजा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।