प्रभारी महासचिव सचिन पायलट से मिले विधायक देवेंद्र जताया आभार*     युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात
Durg भिलाई

प्रभारी महासचिव सचिन पायलट से मिले विधायक देवेंद्र जताया आभार* युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात

*प्रभारी महासचिव सचिन पायलट से मिले विधायक देवेंद्र जताया आभार*

 

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात

 

भिलाई। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट से मंगलवार को भिलाई नगर के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव ने मुलाकात की। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेशनल प्रेसिडेंट उदय भानु चिब से भी सप्रेम भेंट मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान सबसे पहले विधायक देवेंद्र यादव ने सचिन पायलेट का दिल से आभार जताया,उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक देवेंद्र यादव जब जेल में थे, तब सचिन पायलेट र उनसे मिलने के लिए जेल गए थे। विधायक की मां और परिवार से मिलकर उन्हें हिम्मत दी थी और कहा था कि वे भी उनके बेटे देवेंद्र यादव की तरह ही है। उनके रहते उन्हें किसी बात की चिंता नहीं करना है। विधायक संघर्षशील युवा नेता है और सच परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। एक दिन विधायक जीत कर जेल से बाहर आएगा। जेल से बाहर आने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया था। जहां उनकी लंबी चर्चा हुई थी। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव सचिन से मिले है। इस मुलाकात में राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई। राजनीति गलियारों में देवेंद्र यादव एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है। जेल में रहते ही उन्हें कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। 6 माह तक जेल में रहने के दौरान देश भर के बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता उनसे मिलने पहुंचे। जैसे ही वे बाहर आए, सबसे पहले राहुल गांधी ने उन्हें सीधे दिल्ली बुलाया। इसके बाद अब सचिन पायलेट से मुलाकात से कई तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक देवेंद्र यादव को अब राजनीतिक विशेषज्ञ केंद्र स्तर का बड़ा नेता के रूप में देख रहे हैं।

 

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी की मुलाकात

 

जेल में रहने के दौरान पूरे प्रदेश के युवा साथियों ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल में मिलने आए थे और भिलाई निवास में परिवार से भी मुलाकात की थी ।आज दिल्ली पहुंच विधायक ने उनसे मुलाकात की ।।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?