देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र में आम बजट में महत्वपूर्ण फोकस-रिकेश सेन ।
Durg भिलाई वैशाली नगर

देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र में आम बजट में महत्वपूर्ण फोकस-रिकेश सेन ।

*देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र में आम बजट में महत्वपूर्ण फोकस-रिकेश सेन ।

 

*12 लाख तक टैक्स छूट से मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगी आर्थिक स्वतंत्रता, कर सकेंगे अपनी आय का बेहतर उपयोग ।

 

*सरकारी स्कूल और पीएचसी में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से मिलेंगे अभूतपूर्व परिणाम ।

 

भिलाई नगर, 01 फरवरी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज पेश हुए आम बजट को गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया है। श्री सेन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 8वें आम बजट में देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र पर फोकस किया गया है। बजट में जहां किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा कर 5 लाख रुपये किए जाने से किसानों को बड़ा लाभ होगा वहीं प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आम बजट में ग्रामीण विकास, किसान सशक्तिकरण और देश की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं ।

 

बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव के साथ ही रेलवे के लिए 2 लाख 55 हजार 445 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया है। नई रेल लाइन के लिए 32 हजार 235 करोड़ रुपये, दोहरीकरण के लिए 32 हजार करोड़ के आलावा कंप्युटराइजेशन के लिए 428 करोड़ का अलॉकेशन तथा 4550 करोड़ रुपए में गेज कन्वर्जन होगा। रेलवे उपभोक्ता के लिए 12 हजार 118 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बजट आबंटन रेलवे के विकास और सुधार के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा। स्कूलों और पीएचसी को डिजिटली सशक्त, शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच बनाने सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने का निर्णय अभूतपूर्व है। 12 लाख तक की इंकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगने से आम मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। वित्त मंत्री की तरफ से ये भी बताया गया है कि अगले हफ्ते संसद में इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा यानि देश में अब नया इनकम टैक्स कानून बनाया जाएगा ।

 

श्री सेन ने कहा कि आज का केंद्रीय बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। बजट में वित्त मंत्री ने गरीबों के कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण और स्वागतेय कदम उठाए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दुर्ग से पलासा-बरहमपुरम तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने विधायक रिकेश ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र*  भिलाई नगर, 18 दिसंबर। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी में निवासरत लाखों लोग अपने पैतृक गांव आन्ध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में आवागमन करते रहे हैं, यहां तक दुर्ग जिले से सीधी रेल सेवा न होने की वजह से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पलासा, बरहमपुरम तक सीधी रेल प्रारंभ करने के लिए आंध्र उत्कल समिति द्वारा यह मांग की जाती रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि व्हाया विजयनगरम पलासा बरहमपुरम नई एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू करने से भिलाई दुर्ग में लंबे समय से निवास कर रहे आंध्र और उत्कल समाज के लाखों परिवारों को सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा तथा उन्हें पैतृक गांव जाने में दूरदराज स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि आंध्र स्वाभिमान समिति के उमाशंकर राव, बी रामाराव, उत्कल समाज, तेलुगू समाज के खुर्सीपार, कैम्प, भिलाई टाउनशिप, दुर्ग, कुम्हारी, भिलाई-3 से अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रिकेश सेन से इस रेल सुविधा की आवश्यकता और लंबे समय से इस रूट पर डायरेक्ट ट्रेन नं होने से आवागमन में होने वाली असुविधा से अवगत कराया था नतीजतन विधायक रिकेश सेन ने तत्काल केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख आंध्र उत्कल समाज की इस मांग के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है। श्री सेन ने कहा कि दुर्ग से पलासा बरहमपुरम सीधी रेल सेवा से दुर्ग जिला के लाखों रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
भिलाई

*दुर्ग से पलासा-बरहमपुरम तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने विधायक रिकेश ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र* भिलाई नगर, 18 दिसंबर। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी में निवासरत लाखों लोग अपने पैतृक गांव आन्ध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में आवागमन करते रहे हैं, यहां तक दुर्ग जिले से सीधी रेल सेवा न होने की वजह से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पलासा, बरहमपुरम तक सीधी रेल प्रारंभ करने के लिए आंध्र उत्कल समिति द्वारा यह मांग की जाती रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि व्हाया विजयनगरम पलासा बरहमपुरम नई एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू करने से भिलाई दुर्ग में लंबे समय से निवास कर रहे आंध्र और उत्कल समाज के लाखों परिवारों को सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा तथा उन्हें पैतृक गांव जाने में दूरदराज स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि आंध्र स्वाभिमान समिति के उमाशंकर राव, बी रामाराव, उत्कल समाज, तेलुगू समाज के खुर्सीपार, कैम्प, भिलाई टाउनशिप, दुर्ग, कुम्हारी, भिलाई-3 से अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रिकेश सेन से इस रेल सुविधा की आवश्यकता और लंबे समय से इस रूट पर डायरेक्ट ट्रेन नं होने से आवागमन में होने वाली असुविधा से अवगत कराया था नतीजतन विधायक रिकेश सेन ने तत्काल केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख आंध्र उत्कल समाज की इस मांग के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है। श्री सेन ने कहा कि दुर्ग से पलासा बरहमपुरम सीधी रेल सेवा से दुर्ग जिला के लाखों रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

× How can I help you?