भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर दया सिंह ने किया भिलाई निगम का घेराव । बैरिकेड्स तोड़कर निगम में घुसे भाजपाई ।
स्लग,,भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर दया सिंह ने किया भिलाई निगम का घेराव ।
बैरिकेड्स तोड़कर निगम में घुसे भाजपाई ।
एंकर,,, नगर निगम भिलाई में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और वार्डों की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने भिलाई नगर निगम का घेराव कर दिया,,, भिलाई में बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में तमाम भाजपा पार्षद एवं समर्थकों ने घिराव और प्रदर्शन करते हुए पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेट्स को तोड़कर निगम परिसर के अंदर घुस गए,,, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने प्रदर्शन को लेकर पहले भी चेतावनी दी थी जिसके बाद सोमवार को भाजपा पार्षदो और तमाम भाजपाइयों ने बड़ी संख्या में भिलाई नगर निगम में जमकर नारेबाजी की,, इस दौरान पुलिस बल को भी तैनात किया गया था बैरिकेट्स भी लगाए गए थे,,, दया सिंह के नेतृत्व में 20 बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए धरना प्रदर्शन किया गया,, जिसमें भ्रष्टाचार कमीशन खोरी व वार्ड की समस्या शौचालय जैसे अहम बिंदु शामिल रहे,,, प्रदर्शन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की स्वीटी कौशिक बीजेपी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।