*भिलाई नगर, 07 नवंबर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज शाम शीतला तालाब सुपेला, राम नगर मुक्तिधाम, सूर्यकुण्ड गंगा घाट बैकुंठधाम, सूर्यकुण्ड हाउसिंग बोर्ड पहुंच कर छठ व्रतधारियों और उनके परिजनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं । 8 नवंबर की सुबह विधायक रिकेश सेन सुबह 4 बजे ढांचा भवन तालाब कुरूद, सुबह साढ़े 4 बजे भेलवा तालाब कोसका, सुबह 5 बजे राधिका नगर दाऊबाड़ा तालाब, साढ़े 5 बजे घासीदास नगर और 6 बजे सेक्टर-2 तालाब पहुंचेंगे
।*