जयस्तंभ चौक रुआबांधा बस्ती मे सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने वाले जुआंरियों के विरुद्ध थाना भिलाई नगर पुलिस की कार्यवाही ।
भिलाई

जयस्तंभ चौक रुआबांधा बस्ती मे सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने वाले जुआंरियों के विरुद्ध थाना भिलाई नगर पुलिस की कार्यवाही ।

 

 

 जयस्तंभ चौक रुआबांधा बस्ती मे सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलने वाले जुआंरियों के विरुद्ध थाना भिलाई नगर पुलिस की कार्यवाही

 12 जुआंरियांन से कुल 256100 रुपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद

 

जिले मे अवैध कारोबार एवं गतिविधियों पर सतत निगरानी रखकर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा दिया गया है उक्त निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्रीमान सुखनंदन राठौर एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम ने रुआबांधा बस्ती जयस्तंभ चौक मे रेड कार्यवाही कर जुआंरियान (1) शैलेश मिश्रा पिता स्व. विजेन्द्र नाथ मिश्रा उम्र 51 साल गांधी चौक दुर्ग 2 अमन जैन पिता विमल जैन उम्र 24 साल साकिन रुआबांधा बस्ती , 3. हेमलाल ढीमर पिता शांतनु ढीमर उम्र 24 साल रुआबांधा बस्ती 4 राजेन्द्र बागडे पिता देवीशंकर बागडे उम्र 42 साल साकिन उरला दुर्ग 5.नितेश जायसवाल पिता राजेन्द्र जायसवाल उम्र 34 साल साकिन नेहरु चौक कैम्प 01 भिलाई 6 पप्पु साहु पिता कमल साहु उम्र 35 साल सकिन राजीव नगर दुर्ग 7.राजेश गुजराती पिता बाबुलाल गुजराती उम्र 52 साल साकिन खंडेवाल कालोनी दुर्ग 8. मनीष जैन पिता कान्तीलाल जैन उम्र 25 साल शनीचरी बाजार रूआबांधा 9. बल्लु चंद्राकर पिता मोहन लाल चन्द्राकर उम्र 56 साल साकिन रिसाली पानी टंकी भिलाई 10 विनय यादव पिता गोपाल यादव साकिन गायत्री मंदिर रुआबांधा 11.अनिल सिह पिता स्व. हरजीत सिह उम्र 32 साल शनिचरी बाजार रुआबांधा 12 मयंक गावडे पिता भाऊ राव गावडे उम्र 29 साल भिलाई को जुआं खेलते हुये पकड़ा जिसके कब्जे (पास एवं फड़ से ) कुल 256100 रुपये जब्त कर थाना भिलाई नगर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 454/2024 धारा छत्तीसगढ जुआं प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत कार्यवाही किया गया है

उक्त कार्यवाही मे उनि. नीता राजपुत प्र. आर. भुपेन्द्र यादव , आर. इसरार अहमद , हेमेन्द्र कुर्रे , अनिल गुप्ता , संतोष सिंह , महेश सोनी की भुमिका महत्वपुर्ण रही है |

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?