सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई ।
Durg भिलाई

सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई ।

 

सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई ।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसम्बर 2024 माह में कुल 74 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्यों सहित 07 कार्यपालक व 67 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

दिसम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

31 दिसम्बर 2024 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी एवं बीई) श्रीमती निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

———————-

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?