आरोपी द्वारा अपने पिता से शराब पीने के नाम से पैसा मांगने पर नही देने पर सिर में फ़ावड़ा से मार कर चोट पहुंचाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
भिलाई

आरोपी द्वारा अपने पिता से शराब पीने के नाम से पैसा मांगने पर नही देने पर सिर में फ़ावड़ा से मार कर चोट पहुंचाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

 

आरोपी द्वारा अपने पिता से शराब पीने के नाम से पैसा मांगने पर नही देने पर सिर में फ़ावड़ा से मार कर चोट पहुंचाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई

 

खुर्सीपार पुलिस टीम की मदद से पकडा गया आरोपी ।

> बेटे अपने पिता के सिर में मार कर हत्या किया!

 

वीर बहादुर पिता श्याम नारायण पता बालाजी नगर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.11.2024 के प्रार्थी के भाई प्रार्थी वीर बहादुर सिंह के छोटे भाई करण नारायण सिंह का अपने पिता श्याम नारायण सिंह से दो दिन पूर्व शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर नहीं देने से बहस बाजी हुआ था मैं दिनांक 07/11/24 के रात्रि में खाना खाकर घर में अपने कमरे में सोया हुआ था मेरा भाई करण नारायण सिंह वह मेरे पिता जी श्याम नारायण सिंह मेरे कमरे के सामने अपने कमरे में सोए हुए थे कि आज दिनांक 08/11/24 के प्रातः करीबन 4:00 बजे घर के बाहर खड़ी मेरे मोटरसाइकिल को तोड़ने की आवाज सुनकर मैं अपने कमरे से बाहर निकल कर देखा कि मेरा भाई करण नारायण सिंह फावड़े से मेरी गाड़ी को मारकर तोड़ रहा था तब मैंने उसको बोला कि मेरा गाड़ी को क्यों तोड़ रहा है बोल पिताजी को मार दिया हूं आज तुझे भी नहीं छोडूंगा कहकर मेरे तरफ आने लगा उसके शरीर में खून के छिटे लगे हुए थे मुझे शंका हुआ तब मैं तुरंत पिताजी के कमरे में दौड़ते हुए जाकर देखा तो मेरे पिताजी अपने पलंग में खून से लटपट पड़ा हुआ था उसके सर माथे में गंभीर चोट लगा हुआ था काफी खून निकल कर नीचे गिरा हुआ था मेरा भाई करण नारायण सिंह फ़ावडे लेकर मुझे भी मानने के लिए दौडा तो मैं अपनी जान बचाकर पीछे के दरवाजा से भाग गया फिर मैं पुलिस थाने में मोबाइल फोन के माध्यम से घटना की सूचना दिया पुलिस को आते तक मेरा भाई कहीं भाग गया था मेरा भाई करण नारायण सिंह फावड़े से मेरे पिताजी की सर के माथे में मार कर हत्या किया है मैं जान बचाकर वहां से नहीं भागा तो मेरा भाई मेरी भी हत्या कर देता घटना के बारे में अपने दोस्त राजकुमार और वीरेंद्र को बताया मेरे पिताजी की हत्या करने वाले मेरे भाई करण नारायण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर वरिस्ट अधिकारी गण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश पाटिल द्वारा हत्या संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी खुर्सीपार श्री अंबर सिंह भारद्वाज हमराह टीम कार्यवाही करते हुए थाना खुर्सीपार पुलिस मृतक को शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया जिसे डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया मृत्यु पश्चात थाना खुर्सीपार पार्टी टीम द्वारा आरोपी करण नारायण सिँह गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर घटना करीत करना स्वीकार किया जिसे विधिवत कार्यवाही कर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया!

 

उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से निरीक्षक श्री अम्बर सिंह निरीक्षक युवराज साहू प्रधान आरक्षक विनोद यादव आरक्षक चुमुक सिन्हा, हर्षकांत देवांगन, चंद्रभान चौहान,पंकज सिंह, सुभाष यादव, तेज प्रकाश की विशेष भूमिका रही।

थाना खुर्सीपार अपराध धारा कमांक 220/24

धारा 103(1)बीएनएस

नाम आरोपी

1. करण नारायण सिंह पिता श्याम नारायण सिंह उम्र 33 वर्ष पता सड़क 52 क्वार्टर नंबर 11 ए जॉन2 खुर्सीपार जिला दुर्ग

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?