वैशाली नगर के 140 परिवार को मिला खुद का घर, विधायक रिकेश सेन ने हितग्राहियों को बांटा आबंटन पत्र ।
भिलाई वैशाली नगर

वैशाली नगर के 140 परिवार को मिला खुद का घर, विधायक रिकेश सेन ने हितग्राहियों को बांटा आबंटन पत्र ।

वैशाली नगर के 140 परिवार को मिला खुद का घर, विधायक रिकेश सेन ने हितग्राहियों को बांटा आबंटन पत्र ।

भिलाई नगर, 03 अक्टूबर। आज नवरात्रि के प्रथम दिवस वैशाली नगर विधानसभा के 140 ऐसे रहवासियों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर मिला जो वर्षों से किराये के मकान में परिवार सहित रहते आए हैं। वैशाली नगर विधायक सेन ने आज नगर पालिक निगम भिलाई में हुई लाटरी में शामिल हो सभी 140 हितग्राहियों को आबंटन पत्र सौंपा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?