स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक व सांसद ।  अपने आसपास के क्षेत्र का साफ सफाई करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी सांसद विजय बघेल ।
रिसाली

स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक व सांसद । अपने आसपास के क्षेत्र का साफ सफाई करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी सांसद विजय बघेल ।

 

स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक व सांसद ।

अपने आसपास के क्षेत्र का साफ सफाई करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी सांसद विजय बघेल ।

*स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है*
विधायक ललित चंद्राकर

*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किया*

स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

*विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का क्या सम्मान*

– सांसद और विधायक कबाड़ से बने सेल्फी कार में बैठे
रिसाली। हमारी ही लापरवाही के कारण आस पास कचरों का ढेर लग रहा है। पहले निगम के पास 70 लाख सफाई बजट था आज बढ़कर 6 करोड़ तक पहुंच रहा है। अगर हम सजग हो जाए तो यह राशि कम हो सकती है। राशि को शहर के विकास में लगाया जा सकता है। यह बाते दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कही। सांसद, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, और महापौर शशि सिन्हा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए। उन्होंने विजेता प्रतिभागी और स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि आज भारत 12 वंे स्थान से ऊपर उठकर विश्व में 5 वे क्रम पर है। विश्व में भारत सबकों साथ लेकर चलने वाला, भलाई की सोच रखने वाला देश है। देश के प्रधानमंत्री यहां की संस्कृति और सभ्यता को विश्वपटल पर रख रहे है। पहले की तुलना में स्वच्छता को देखे तो हम बहुत आगे निकल चुके है। स्वच्छता भारत का अभियान बन चुका है। अभियान को उच्च शिखर पर लेकर जा रहे है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम लोगों को सीख दे रहे है। तभी भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगी। कार्यक्रम के आरंभ में रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, अतिथि के रूप में और एमआईसी डाॅ. सीमा साहू, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, माया यादव, टिकम साहू, विलास राव बोरकर आदि समारोह में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन आयुक्त मोनिका वर्मा ने की।

*पाम्पलेट का विमोचन*…
ब्रांड एम्बेसडर कुवर नरेन्द्र द्वारा प्रकाशित कराए स्वच्छता अपनाओं पाम्पलेट का विमोचन सांसद और विधायक ने किया। इस दौरान निगम ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले ब्रांड एम्बेसडर डी.पी. देशमुख, डाॅ. सोनाली चक्रवर्ती, अशोक महेश्वरी, प्रदीप साहू का पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त ने सम्मानित किया। घर पर गीले कचरे का निष्पादन कर खाद बनाने वाले राम सुजान वर्मा का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया ।


*ली सेल्फी*
सांसद विजय बघेल और विधायक ललित चंद्राकर ने नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा तैयार कंडम कार को सेल्फी कार बनाने की तारीफ की। उन्होंने कार में बैठ सेल्फी भी लिया।

*इन्हे किया सम्मानित*
अतिथियों ने निगम में बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्र शीतल साहू, खुबलाल कोसरे, मान सिंग देशलहरे, कमलेश, गजानंद चंदेला, राजूलाल, गैंदूराम बांधे, कृपाराम, किरण बाई, सुशीला बाई, जहानीत साहू, गंगा बाई, दौलतराम, गोपाल पाल, रामेश्वर डहरिया को प्रमाण पत्र और स्वच्छता कीट देकर सम्मानित किया। इसी तरह प्रतिभागी विजेता शिखा साहू, दीपिका देवांगन, मेघा ढीमर, एश्वर्या साहू, यमन, श्रीवास, चित्रा, सुन्दर, आयरा सिद्धकी, निधि डहरे, चेतन निर्मलकर, शीतल साहू, जीतेश देवांगन, वंदिता गेण्ड्रे, अरविन्द कुमार, प्रियंका साहू, निखिल यशवर्धन, हेमचंद, निधि, वासिनी, प्रियल, श्रीवास, एन रभा, समरप्रित सिन्हा, उवर्शी साहू, दामिनी, तानी साहू, कशिश, वैभवी मिश्रा, वैभवी साहू, अस्मिथ, चंचल साहू, तनुजा साहू, वियामिनी को पुरस्कृत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?