थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में अज्ञात आरोपी को पकड़ने में जामुल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
भिलाई

थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में अज्ञात आरोपी को पकड़ने में जामुल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में अज्ञात आरोपी को पकड़ने में जामुल पुलिस को मिली बड़ी
सफलता ।

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष बघेल उम्र 42 साल साकिन कचान्दुर वार्ड 20 क्रेसर पारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 05.09.2024 को भी प्रार्थी का लड़का कुणाल बघेल अपनी डोलवेन रेंजर सायकल में बालीवाल खेलने के लिए पंत स्टेडियम भिलाई गया था, भिलाई से वापस आते समय रात्रि करीब 09.30 बजे कुरूद से कंचादूर जाने वाले मार्ग में स्थित नाला के पास एक अज्ञात मोटर सायकल चालक सामने से आया और पीड़ित के पीछे-पीछे आने लगा, उसी समय स्थित नाला मोड़ में 02 लड़के दाहिने तरफ से अचानक निकले और पीड़ित के सामने आकर सायकल को रोक दिये, और सायकल के चक्का को डण्डा से मारते हुए पीड़ित के पास में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 7000/- रू और डोलवेन रेंजर सायकल कीमती करीब 10,000/- रू कुल कीमत लगभग 17,000 रू का सामान पीड़िता से लूट कर फरार हो गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा लूट की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व उसके ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरीश पाटिल, जामुल थाना प्रभारी इंचार्ज उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सहा उप निरीक्षक अजय सिंह एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया दिनांक 07.09.2024 को जरिये मुखबीर सूचना उक्त अज्ञात आरोपी के हुलिया से मिलता जुलता एक व्यक्ति मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम युवराज महिलांगे बताया जो उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि लूटी हुई वाहन को कंचादूर झाड़ी में छुपा दिये व मोबाईल फोन को अपने पास रखना स्वीकार किया तथा लूट किये सायकल को बरामद किया गया । आरोपी का जामा तालाशी लेने पर 03 नग मोबाईल फोन एवं 40 हजार रूपये नगद मिला, जिसे जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी द्वारा जुर्म घटित करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 07.09.2024 को 17.05 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में जामुल थाना के सउनि अजय सिंह, आरक्षक 1732 तीरिथ बंजारे, आर.1747 गंभीर जाट, आर.1359 चेतमान गुरूंग आर. 1702 अरविंद यादव, आर 1314 रत्नेश शुक्ला तथा आर. 1611 सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।

01.युवराज महिलांगे पिता राज कुमार महिलांगे उम्र 30 साल साकिन शितला तालाब के पास आर्य नगर कोहका थाना सुपेलाजिला दुर्ग (छ.ग.)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?