सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा पैर हुआ फैक्चर ।
Uncategorized

सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा पैर हुआ फैक्चर ।

यातायात पुलिस – दुर्ग

*दिनांक – 08.07.2024*

 

🔸 _*सडक मे स्टंट करना पड़ा महंगा पैर हुआ फैक्चर ।*_

 

🔸 _*तेज रफ्तार लापरवाह वाहन चालक हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार।*_

 

🔸 _*यातायात पुलिस ने समय पर पहुंचाया हॉस्पिटल।*_

 

🔸 _*दो पहिया वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना था एवं वाहन में नंबर प्लेट भी नहीं पाया गया।*_

 

🔸*युवा वर्ग इस घटना से सीख ले सड़क में स्टंट ना करे यह जोखिम भरा एवं प्राणघातक है*

 

आज दिनांक को प्रातः 11.00 बजे नेवई से उतई मार्ग में स्थित स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के पास एक दो पहिया वाहन चालक ग्राम खोपली निवासी सोनू यादव अपनी बिना नंबर मोटर सायकल से तेज रफ्तार स्टंट करते हुए वाहन चलाते उतई से नेवई की ओर आ रहा था इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे दो पहिया वाहन चालक के पैर में फैक्चर हो गया जिसे यातायात जोन सिविक सेन्टर प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी नागे एवं उनके हमराह पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे जिन्हें किसी आम नागरिक के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना देने पर तत्काल घायल को शासकीय अस्पताल उतई ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।

 

*अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग समस्त परिजन एवं युवा वर्ग से अपील से करती है कि वे अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें समझाईस दे इस प्रकार से खतरनाक स्टंट ना करें एस आई एम दूसरों के लिए भी हानिकारक है साथी ही बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये और नियंत्रित गति में वाहन चलाये।*

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?