बीएसपी  की आज भी नेवई क्षेत्र में अवैध कब्जाधारीयो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
Uncategorized

बीएसपी की आज भी नेवई क्षेत्र में अवैध कब्जाधारीयो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

प्रेस विज्ञप्ति

5.07.2024

*बीएसपी की आज भी नेवई क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के इन्फोर्समेंट सेक्शन ने आज 5 जुलाई, 2024 को नेवई, उतई रोड, रिसाली बस्ती सहित भिलाई के कई क्षेत्रों में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की हैं। इस कार्यवाही में प्रभावशाली और असमाजिक तत्वों जैसे लोगों के कब्जों को ध्वस्त किया है।

आज जिला प्रशासन, रिसाली नगर पालिक निगम भिलाई, पुलिस प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यपालक मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल के मौजूदगी में 150 से अधिक लोगों की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। उतई रोड में अवैध छत्तीसगढ़ ढाबा, राय ट्रेडर्स, मरोदा चौक तथा रिसाली बस्ती में जेसीबी के मदद से अवैध कब्जा तोड़ा गया। बीएसपी द्वारा की गई। इस कार्यवाही में कुल 18,000 अठारह हजार स्क्वायर फीट से अधिक भूमि से कब्जा हटाया गया। भारी पुलिस बल जिसमे सी एस पी भिलाई, टी आई नेवई, टी आई भट्टी थाना, टी आई वैशाली नगर, टी आई स्मृति नगर , कार्यपालक मजिस्ट्रेट सम्मिलित थे।उतई रोड तथा रिसाली बस्ती में हिस्ट्री शीटर के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे पिंकी राय, मुकुल सोना, मंगल देवार इत्यादि व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

-00-

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?