पूर्व सीएम भूपेश ने कहा MLA रिकेश सरकार का मोहरा, तो रिकेश बोले – जो जेल में बंद वो आपके हैं कौन… ?
भिलाई वैशाली नगर

पूर्व सीएम भूपेश ने कहा MLA रिकेश सरकार का मोहरा, तो रिकेश बोले – जो जेल में बंद वो आपके हैं कौन… ?

*पूर्व सीएम भूपेश ने कहा MLA  रिकेश  सरकार का मोहरा, तो रिकेश बोले – जो जेल में बंद वो आपके हैं कौन… ?

 

भिलाई नगर, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद का पोस्ट करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के बीच सोशल वार शुरू हो गया है। कल जहां रिकेश सेन ने भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में सरकार ने कौन सा स्कूल बंद किया है, सवाल करते हुए भिलाई के सुपेला थाना में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी परोसने को लेकर शिकायत की है वहीं आज भूपेश बघेल ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर विधायक को भाजपा सरकार का मोहरा बताया तो रिकेश सेन ने जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ के ढाई हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद लोग आपके कौन हैं? ये सभी आपके शासनकाल में सीएम के खास सिपेहसालार और मनपसंद अधिकारी ही थे जो पांच साल तक घोटालों का ताना-बाना बुनते छत्तीसगढ़ के राजस्व को लगातार चूना लगाते रहे। अब हज़ारों करोड़ का घोटाला करने वाले लोग सरकार की व्यवस्थित योजनाओं पर किस मुंह से सवाल कर रहे यह विचारणीय है ।

 

आपको बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि जब से मैंने “मनपसंद ऐप” और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फ़ैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है। “मनपसंद ऐप” के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ़ मोहरा हैं, इस “डबल इंजन” में कुछ शराब माफ़ियाओं का इंजन भी जुड़ा हुआ है, जो हम सबके भारी विरोध के बाद बिगड़ा है ।

 

इस पोस्ट के जवाब में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भाजपा की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी में सभी अपने पद और कर्तव्य को भलि भांति निभाने वाले सिपाही होते हैं। मोहरा तो कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश जी आपने बना रखे थे। आपके शासनकाल का एक एक भ्रष्टाचार से पर्दा उठने लगा तो आपके मोहरे एक के बाद एक जेल की सलाखों के पीछे जा रहे हैं। भूपेशजी जेल में बंद अधिकारी और आपके सलाहकार एक तरह से मोहरा ही तो बने हुए हैं, जैसे जैसे जांच में सच सामने आता जा रहा है जिस तरह साम्राज्य धराशाई हुआ है, ऐसा प्रतीत होता है कि मोहरे बहुत जल्द मंत्री संतरी को भी इकट्ठा करते हुए भ्रष्टाचार की मलाई खा कर छत्तीसगढ़ को लूटने वाले सभी सलाखों के पीछे साथ दिखाई देंगे। भूपेश बघेलजी आप मेरे और मेरी सरकार के विषय पर कहने से पहले अपना आंकलन भी अब कर ही लीजिए।‌ शराब घोटाले में आपके साथी और आपके कार्यकाल के दौरान आपके सहयोगी अधिकारी, जो नकली शराब और नकली होलोग्राम के मामले में गिरफ्तार हैं, उनके बारे में भी कुछ कहिए, छत्तीसगढ़ की जनता को ट्वीट कर ये वास्तविकता भी बताइए कि वो आखिर आपके हैं कौन… ?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?