भिलाई निगम से ट्रांसफर किए गए दो अधिकारियों का कार्यकाल जांच के दायरे में । वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लिखा मुख्यमंत्री विष्णुदेव को पत्र ।
भिलाई निगम से ट्रांसफर किए गए दो अधिकारियों का कार्यकाल जांच के दायरे में । नेताओं-अधिकारियों के लगा रहे चक्कर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लिखा मुख्यमंत्री विष्णुदेव को पत्र ।
भिलाई नगर, 20 सितंबर। भिलाई निगम में लंबे समय से पदस्थ अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा का स्थानांतरण बिलासपुर और सहायक अभियंता आलोक पसीने का धमतरी होने के बाद निगम गलियारे में इनकी जमकर चर्चा इसलिए हो रही है कि केंद्र सरकार के अमृत मिशन का जो कार्य इनकी देखरेख में हुआ था उसमें अनेक शिकायतें कांग्रेस शासनकाल में हुईं मगर फिर भी ये दोनों अधिकारी लगातार भिलाई निगम में जमे रहे। खबर यह भी मिली है कि दोनों ही अधिकारी जहां इन दिनों अपने स्थानांतरण आदेश में संशोधन करवाने नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं वहीं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दोनों के भिलाई निगम में कार्यकाल की जांच करवाने की मांग कर दी है। श्री सेन ने इसके पीछे बड़ी वजह बताते हुए कहा कि दोनों अभियंताओं की गतिविधियां वर्तमान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के विरूद्ध ही रही है, पूर्व में केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर दोनों ही अधिकारी मनमाने ढंग से आदेश के विरूद्ध ही कार्य करते रहे हैं, जिनकी जांच बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई में पदस्थ संजय शर्मा (अधीक्षण अभियंता) का स्थानांतरण नगर पालिक निगम बिलासपुर व आलोक पसीने (सहायक अभियंता) का स्थानांतरण नगर पालिक निगम धमतरी में राज्य शासन द्वारा किया गया है। उक्त दोनों अभियंताओं की गतिविधियां वर्तमान राज्य सरकार व भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं के विरूद्ध रही हैं। विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिख संजय शर्मा अधीक्षण अभियंता और आलोक पसीने सहायक अभियंता के स्थानांतरण आदेश में किसी भी प्रकार का संशोधन न करने व उक्त अभियंताओं के कार्यकाल में किये गये कार्यों के जांच की भी मांग की है।