बायोटेक ग्रेजुएट युवा भी राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा PSC में बैठ सकेंगे, MLA रिकेश के सवाल पर CM विष्णुदेव साय ने दी यह जानकारी ।
Durg वैशाली नगर

बायोटेक ग्रेजुएट युवा भी राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा PSC में बैठ सकेंगे, MLA रिकेश के सवाल पर CM विष्णुदेव साय ने दी यह जानकारी ।

*बायोटेक ग्रेजुएट युवा भी राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा PSC में बैठ सकेंगे, MLA रिकेश के सवाल पर CM विष्णुदेव साय ने दी यह जानकारी*

 

भिलाई नगर, 21 मार्च। राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा (PSC) में बायो टेक विषय के शामिल होने के युवाओं में असमंजस की स्थिति को साफ करने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में तारांकित प्रश्न किया है। उनके जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन को बताया कि बायोटेक विषय में स्नातक उपाधि धारित युवा राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा नियम 2008 के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मण्डलों के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा-3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी उक्तानुसार “बायोटेक” विषय में स्नातक उपाधि धारित करता है, तब वह परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दुर्ग से पलासा-बरहमपुरम तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने विधायक रिकेश ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र*  भिलाई नगर, 18 दिसंबर। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी में निवासरत लाखों लोग अपने पैतृक गांव आन्ध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में आवागमन करते रहे हैं, यहां तक दुर्ग जिले से सीधी रेल सेवा न होने की वजह से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पलासा, बरहमपुरम तक सीधी रेल प्रारंभ करने के लिए आंध्र उत्कल समिति द्वारा यह मांग की जाती रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि व्हाया विजयनगरम पलासा बरहमपुरम नई एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू करने से भिलाई दुर्ग में लंबे समय से निवास कर रहे आंध्र और उत्कल समाज के लाखों परिवारों को सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा तथा उन्हें पैतृक गांव जाने में दूरदराज स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि आंध्र स्वाभिमान समिति के उमाशंकर राव, बी रामाराव, उत्कल समाज, तेलुगू समाज के खुर्सीपार, कैम्प, भिलाई टाउनशिप, दुर्ग, कुम्हारी, भिलाई-3 से अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रिकेश सेन से इस रेल सुविधा की आवश्यकता और लंबे समय से इस रूट पर डायरेक्ट ट्रेन नं होने से आवागमन में होने वाली असुविधा से अवगत कराया था नतीजतन विधायक रिकेश सेन ने तत्काल केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख आंध्र उत्कल समाज की इस मांग के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है। श्री सेन ने कहा कि दुर्ग से पलासा बरहमपुरम सीधी रेल सेवा से दुर्ग जिला के लाखों रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
भिलाई

*दुर्ग से पलासा-बरहमपुरम तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने विधायक रिकेश ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र* भिलाई नगर, 18 दिसंबर। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी में निवासरत लाखों लोग अपने पैतृक गांव आन्ध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में आवागमन करते रहे हैं, यहां तक दुर्ग जिले से सीधी रेल सेवा न होने की वजह से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से पलासा, बरहमपुरम तक सीधी रेल प्रारंभ करने के लिए आंध्र उत्कल समिति द्वारा यह मांग की जाती रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि व्हाया विजयनगरम पलासा बरहमपुरम नई एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू करने से भिलाई दुर्ग में लंबे समय से निवास कर रहे आंध्र और उत्कल समाज के लाखों परिवारों को सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा तथा उन्हें पैतृक गांव जाने में दूरदराज स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि आंध्र स्वाभिमान समिति के उमाशंकर राव, बी रामाराव, उत्कल समाज, तेलुगू समाज के खुर्सीपार, कैम्प, भिलाई टाउनशिप, दुर्ग, कुम्हारी, भिलाई-3 से अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रिकेश सेन से इस रेल सुविधा की आवश्यकता और लंबे समय से इस रूट पर डायरेक्ट ट्रेन नं होने से आवागमन में होने वाली असुविधा से अवगत कराया था नतीजतन विधायक रिकेश सेन ने तत्काल केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख आंध्र उत्कल समाज की इस मांग के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है। श्री सेन ने कहा कि दुर्ग से पलासा बरहमपुरम सीधी रेल सेवा से दुर्ग जिला के लाखों रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

× How can I help you?