कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 07 लोगो बिक्री करने वाले गिरोह का स्मृतिनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश ।  02. तथाकथित जीजा साली पुलिस गिरफ्त में ।
Durg Supela

कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 07 लोगो बिक्री करने वाले गिरोह का स्मृतिनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश । 02. तथाकथित जीजा साली पुलिस गिरफ्त में ।

 

01. कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 07 लोगो बिक्री करने वाले गिरोह का स्मृतिनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश ।

02. तथाकथित जीजा साली पुलिस गिरफ्त में ।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि साधना देवी एवं एस. देवी निवासी भिलाई ने सूचना दिया कि इसके ग्राम कोहका स्थित जमीन खसरा नं. 3310/06,07 को कन्हैया शर्मा के द्वारा अपने साथी के साथ के मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपनी स्वयं की डेढ़ सास के. रजनी रत्नम एवं अन्य एक महिला को साधना देवी एवं एस. देवी बनाकर उसके ग्राम कोहका स्थित जमीन को श्रीमति संतोष खण्डूजा के पास बिक्री कर दिया था। जिस पर थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्र. 572/23 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला (भापुसे) एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सुपेला श्री राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपीयों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में उनि गुरविन्दर ंिसह संधू के द्वारा आर. 1003 हर्षित शुक्ला, आर. 1133 कमल, म.आर. 1607 मीरा वर्मा के साथ टीम गठित कर तथाकथित साधना देवी एवं कन्हैया शर्मा की पता तलाश हेतु खुर्सीपार मे जाकर दबिश दिया गया, लेकिन आरोपीगण सकुनत से फरार मिले। जिनके संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उनके मायके अहिवारा वार्ड 06 थाना नंदिनीनगर में जाकर दबिश दिया जहां पर कन्हैया लाल पिता स्व. मिश्री लाल उम्र 67 वर्ष सुन्दर भवन के पास खुर्सीपार जिला दुर्ग एवं श्रीमति रजनी रत्नम पति के. रत्नम उम्र 59 वर्ष साकिन म.नं. 30/सी सडक 30 जोन 02 खुर्सीपार जिला दुर्ग उपस्थित मिलें। जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म घटित करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय मेे प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला एवं महिला आरक्षक मीरा वर्मा का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?