अटल जयंती पर लोकांगन में फ्री बनेगा लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस, वैशाली नगर विधानसभा निवासियों के लिए विधायक रिकेश का एक और अद्भुत प्रयास ।
Supela भिलाई वैशाली नगर

अटल जयंती पर लोकांगन में फ्री बनेगा लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस, वैशाली नगर विधानसभा निवासियों के लिए विधायक रिकेश का एक और अद्भुत प्रयास ।

*अटल जयंती पर लोकांगन में फ्री बनेगा लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस, वैशाली नगर विधानसभा निवासियों के लिए विधायक रिकेश का एक और अद्भुत प्रयास ।

 

भिलाई नगर, 24 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर वैशाली नगर स्थित लोकांगन में फ्री लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस का एक दिवसीय शिविर विधायक रिकेश सेन के द्वारा लगवाया जा रहा है जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी जिनके पास ड्राइविंग लायसेंस नहीं है वो शिविर में पहुंच कर टू व्हीलर के लिए निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

 

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आजकल बहुत से युवा, स्कूल कालेज विद्यार्थी आने जाने के लिए दुपहिया वाहनों का प्रयोग अवश्य करते हैं मगर उन्होंने अब तक लायसेंस नहीं बनवाया है। हमारे जीवन में अनुशासन और नीति नियमों का पालन बेहद जरूरी होता है। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाना चाहिए। फ्री लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अटलजी की जयंती पर लोकांगन में 25 दिसंबर को शिविर लगाया जा रहा है जिसमें वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी पहुंच कर लर्निंग लाइसेंस अवश्य बनवाएं। श्री सेन ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी टीम सहित इस शिविर में मौजूद रहेंगे। इच्छुक लोग अपना निःशुल्क पंजीयन करवा कर लर्निंग लाइसेंस शिविर से प्राप्त कर सकेंगे। जिन्हें लर्निंग लाइसेंस बनवाना है उनको परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दस्तावेज के साथ सुबह 9 बजे बुधवार 25 दिसंबर को वैशाली नगर लोकांगन परिसर स्थित शिविर में 8वीं, 10वीं की मार्क शीट या पैन कार्ड (तीनो में से कोई एक), आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड (दोनों में से कोई एक) तथा एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (अगर हो तो) लेकर पहुंचना होगा। विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के सभी सुधि निवासियों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय वो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें तथा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है शिविर में पहुंच कर लर्निंग लाइसेंस अवश्य बनवा लें ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?