पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने मीटिंग लेकर दिए थाना प्रभारियों को निर्देश ।नववर्ष से पहले गुंडे तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश ।
Durg भिलाई

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने मीटिंग लेकर दिए थाना प्रभारियों को निर्देश ।नववर्ष से पहले गुंडे तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश ।

 

*पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने मीटिंग लेकर दिए थाना प्रभारियों को निर्देश ।

*भीड़ वाली जगहों में शाम को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश ।

*नववर्ष से पहले गुंडे तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश ।

*पेंडिग निकाल पर विशेष ध्यान देने दिया गया निर्देश ।

 

आज दिनांक 23-12-2024 को पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला द्वारा सेक्टर ६ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में दुर्ग ज़िले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गुण्डा/बदमाशों/अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए कार्यवाही करने के साथ ही कानून व्यवस्था ड्यूटी को मुस्तैदी पूर्वक करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही लंबित गंभीर अपराधों के प्रकरणों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए प्रकरण के निकाल करने के निर्देश दिये। वर्षांत में पेंडिंग प्रकरण को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस गश्त और चेकिंग अभियान को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। पुलिस विजिबल हो और चौक चौराहों पर दिखना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?