मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित साहित्यिक बुलेटिन नवंबर दिसंबर के संयुक्त अंक का लोकार्पण ।
मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित साहित्यिक बुलेटिन नवंबर दिसंबर के संयुक्त अंक का लोकार्पण ।
पूर्व संरक्षक मरहूम शेख निजामी रही जी के व्यक्तित्व एवं साहित्य पर विशेषांक ।
मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ मंच की दुर्ग डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट एवम आल इंडिया लाइंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल रही मौजूद ।
मुक्त कंठ साहित्यिक समिति के द्वारा आज भिलाई में एक निजी भवन में साहित्यिक बुलेटिन नवंबर दिसंबर के संयुक्त अंक का लोकार्पण किया गया,, यह बुलेट मरहूम शेख निजामी रही जी के व्यक्तित्व एवं साहित्य पर विशेषांक रहा,, पुस्तक लोकार्पण के पश्चात सभी रचनाकारों के द्वारा कविता पाठ किया गया,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ मंच की प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल जी मुख्य रूप से मौजूद थी वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश जैन बरमेचा नरेंद्र कुमार सिक्केवाल व दुर्ग आईडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर आदित्य सोमवंशी मौजूद रहे,, कार्यक्रम में सबसे अनोखा कविता पाठ करने वाले को कैलाश जैन बरमेचा के द्वारा चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप भेंट किया गया,, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुक्त कंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल जी ने बताया कि मुक्त कांड साहित्य समिति के संरक्षक मरहूम निजामी की की याद में इस बार का इस बार का विशेषांक रखा गया है,, और हम मुक्तकंठ साहित्य समिति के सदस्य हर महीने एक विमोचन कार्यक्रम करते हैं जिसमें सभी साहित्यकार मौजूद होते हैं और सभी कविता पाठ करते हैं ।